नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव आने से पहले जेडीयू ने कई बड़े फैसले लिए हैं. शनिवार (29 जून) को दिल्ली में हुई जेडीयू (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं जेडीयू के अध्यक्ष नीतिश कुमार ही रहेंगे. ये फैसला सर्वसहमति के साथ लिया गया है. आपको बता दें कि संजय झा को नीतीश कुमार का खास माना जाता है. संजय झा पहले बीजेपी पार्टी का हिस्सा थे जो बाद में जदयू में शामिल हो गए थे और संजय झा कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर नीतीश कुमार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नीतीश कुमार बोले, उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है. वो इस पर खरा उतर सकें, इसके लिए हर कोशिश करेंगे. इसके आगे वो बोले, ‘बिहार को स्पेशल पैकेज मिले. फाइनेंस कमीशन का कमेंट आया है. मक़सद है कि बिहार को मदद मिले ताकि स्टैंड आउट हो. झारखंड में बीजेपी के साथ लड़े इस पर हम बीजेपी से बात करेंगे. ‘
जद (यू) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राज्य सभा सांसद श्री @SanjayJhaBihar जी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर जनता दल (यूनाइटेड) परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।#JDU #Bihar #NitishKumar #SanjayJha pic.twitter.com/smDnKVb2oz
— Janata Dal (United) (@Jduonline) June 29, 2024
‘विशेष दर्जे के लिए लड़ाई जारी’ , बोले केसी त्यागी
दिल्ली में हुई JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद JDU प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सामने घोषणा की है कि अब वे हमेशा NDA गठबंधन का हिस्सा रहेंगे. बिहार हाईकोर्ट द्वारा रोके गए आरक्षण को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. राज्यसभा सांसद संजय झा को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. हम विशेष दर्जे और आर्थिक पैकेज के लिए लड़ाई जारी रखेंगे.
JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में हुई इन मुद्दों पर चर्चा
सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसमें बिहार को स्पेशल स्टेटस बनाने की मांग बनाने को लेकर चर्चा हुई, साथ ही झारखंड में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने पर को लेकर विचार किया गया .इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी, सांसद संजय झा के अलावा तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.