जम्मू: एक तरफ जहां देशभर में राखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर देश की रक्षा करने वाले जवानों पर आतंकी हमले की खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गश्ती दल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक निरीक्षक शहीद हो गए।
देश की रक्षा में शहीद हुआ एक जवान
अधिकारियों के अनुसार, बसंतगढ़ के डुडू इलाके में आतंकवादियों ने अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) पर हमला किया। इस गोलीबारी में सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन के एक निरीक्षक को गोली लगी, जिनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी
संयुक्त गश्ती दल की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकवादी मौके से भाग गए। घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
अभी 14 अगस्त को डोडा में हुआ था हमला
इससे पहले 14 अगस्त को डोडा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी कैप्टन शहीद हो गए थे, जिसमें एक नागरिक भी घायल हुआ था। जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी गतिविधियों के चलते राजमार्गों को निशाना बनाने की आशंका बनी हुई है।