जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: राजनीतिक दलों में गहमागहमी, महबूबा मुफ्ती ने जारी किया पीडीपी का घोषणापत्र

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, जिसके साथ ही राजनीतिक दलों में बैठकों, गठबंधनों और उम्मीदवारों की सूची तैयार करने की कवायद तेज हो गई है। एक तरफ जहां कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने गठबंधन की घोषणा की है, वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आगामी चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है।

महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को श्रीनगर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीडीपी का मेनिफेस्टो जारी करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को गठबंधन बनाने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर दोनों पार्टियां पीडीपी के एजेंडे को अपनाने के लिए तैयार हैं, तो वह केंद्र शासित प्रदेश की सभी 90 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

घोषणापत्र की मुख्य बातें:

  • 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा।
  • पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया जाएगा।
  • सरकारी भर्ती प्रक्रिया को तेज किया जाएगा।
  • संविदा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया जाएगा।
  • जेल में बंद लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता दी जाएगी।
  • मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों को मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी।
  • जमात-ए-इस्लामी पर लगे प्रतिबंध को हटाने और उनकी संपत्तियों को वापस दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि गठबंधन और सीट शेयरिंग पर निर्णय से पहले एजेंडे पर सहमति होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि केवल सीटों के बंटवारे पर आधारित गठबंधन में उनकी पार्टी शामिल नहीं होगी। उनके लिए जम्मू-कश्मीर की समस्याओं को सुलझाना सबसे महत्वपूर्ण है, और यही उनका एजेंडा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top