जम्मू। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को संपन्न हुए पहले चरण के मतदान में जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमें 24 सीटों पर लगभग 59% मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया। विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक भी मैदान में सक्रिय हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दूसरी रैली में कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC), और पीडीपी के राजनीतिक परिवारों पर तीखा हमला बोला, आरोप लगाते हुए कहा कि इन परिवारों ने राज्य के युवाओं को भड़काया और उनके हाथों में पत्थर थमाए।
दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के मतदान 25 सितंबर को होंगे। इसके मद्देनजर पीएम मोदी ने श्रीनगर और कटरा में चुनावी रैलियां कीं। श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस, NC और पीडीपी पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि इन ‘तीन परिवारों’ ने जम्मू-कश्मीर की अवाम को उनके अधिकारों से वंचित रखा, जबकि भाजपा यहां दिल और दिल्ली की दूरी को खत्म कर रही है। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि भाजपा जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा दिलाएगी।
‘यह मोदी का इरादा है और मोदी का वादा’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने लोकतंत्र में विश्वास जताया है और यह चुनाव उनके सशक्तिकरण की दिशा में पहला कदम है। उन्होंने कांग्रेस, पीडीपी और NC पर हमला करते हुए कहा कि इन दलों ने राज्य को केवल आतंकवाद और अराजकता दी है। अब जम्मू-कश्मीर इन तीन परिवारों के नियंत्रण में नहीं रहेगा। मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करना और यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना मेरा इरादा और वादा है।”
तीन राजनीतिक परिवारों पर हमला
प्रधानमंत्री ने अपने दौरे के दौरान कहा कि कांग्रेस, NC और पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर की बर्बादी की है। उन्होंने इन दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें लगता है कि कुर्सी पर बने रहना और राज्य को लूटना उनका पैदाइशी हक है। लेकिन वह वर्तमान पीढ़ी को इन परिवारों के हाथों बर्बाद नहीं होने देंगे और राज्य में शांति बहाल करने के लिए पूरी ईमानदारी से जुटे हैं।
(इनपुट: एजेंसी)