तेहरान: इजरायल से जारी युद्ध के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपनी जनता से एकजुट रहने की अपील की है। खामेनेई ने इजरायल पर किए गए हमलों को सही ठहराते हुए कहा कि ईरान हमेशा अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार है और यदि जरूरत पड़ी तो इसे आगे भी निभाया जाएगा।
खामेनेई ने कहा, “हम न जल्दबाजी करेंगे, न रुकेंगे। दुश्मन हमें तोड़ना चाहते हैं, लेकिन हमें कमजोर नहीं होना है।”
7 अक्टूबर के हमले को बताया ‘सही कदम’
सेंट्रल तेहरान में एक मस्जिद में हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए खामेनेई ने 7 अक्टूबर के हमलों को ‘सही कदम’ बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय कानून को लेबनानी और फिलिस्तीनी लोगों द्वारा इजरायली कब्जे के खिलाफ खड़े होने का विरोध करने का अधिकार नहीं है।
‘इजरायल कभी नहीं जीत पाएगा’
“हम आपके साथ हैं” के नारों के बीच खामेनेई ने दावा किया कि इजरायल हमास या हिज़्बुल्लाह के खिलाफ कभी नहीं जीत पाएगा। अपने लंबे समय बाद पहले पब्लिक अपीयरेंस में खामेनेई ने हिज़्बुल्लाह के पूर्व प्रमुख हसन नसरल्लाह की तारीफ की, जो इजरायली हमले में मारे गए थे। उन्होंने कहा, “सैय्यद हसन नसरल्लाह अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी आत्मा और मार्गदर्शन हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।”