अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस, भट्टा मजदूरों को किया गया जागरूक

मथुरा( सतीश मुखिया): अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की अवसर पर श्रम विभाग एवं समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा ईंट भट्ठा मजदूरों को उनके हित में विभिन्न श्रम कानून की जानकारी देकर जागरूक किया गया इसी के साथ उन्हें उनके अधिकारों के बारे में बताया गया तथा कार्य स्थल पर मालिकों के द्वारा कौन-कौन सी आवश्यक सुविधाएं दी जानी चाहिए इसके लिए भी उन्हें अवगत कराया गया। इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त एम एल पाल ने उपस्थित विभिन्न ईट भट्टों पर कार्य करने वाले मजदूरों को संबोधित करते हुए बताया मजदूरों को उनका हक दिलवाने के लिए दर्जनों भर श्रम कानून देशभर में लागू है यदि कोई सेवायोजक किसी मजदूर को निर्धारित समय से अधिक कार्य करवाता है तो उसका अतिरिक्त पैसा दिया जाने का प्रावधान है कोई मालिक मजदूर को पैसा नहीं देता है उसके लिए भी कानून में व्यवस्था है मौसम के अनुकूल जीवन उपयोगी वस्तुओं का प्रबंधन भी मालिकों के द्वारा किया जाना आवश्यक है।

इस समय तापमान अधिक होने के कारण मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है इन परिस्थितियों से सामना करने के लिए ईंट भट्ठा मजदूरों को एवं अन्य मजदूरों को कार्य स्थल पर ठंडे पानी और छाया का प्रबंध आवश्यक है स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करते हुए जीवन उपयोगी प्राथमिक उपचार के लिए पर्याप्त दवाइयां का भंडारण कार्य एवं स्थल पर होना आवश्यक है। अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर श्रम अधिकारियों और समाजसेवी लोगों के द्वारा नौहझील मथुरा मे ईट भट्ठे पर कार्यरत श्रमिकों को श्रम कानूनों के बारे में जानकारी दी गई।ईंट भट्टा मालिको द्वारा सभी सुविधाएं देने की बात कही। उपस्थित श्रमिकों का पंजीकरण भी कराया गया तथा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर एस पी पाण्डेय श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा भीषण गर्मी से बचाव के बारे में सावधानी बरतने व बचाव के उपाय बताए गये । कार्यक्रम आयोजन में स्वयं सेवी सगठन सीईसी एवं जनसाहस सस्था द्वारा सहयोग किया गया।इस अवसर पर नीलम श्रम प्रवर्तन अधिकारी, लोकेश,आलोक रंजन,ललित नरेंद्र कुमार एवं आलोक के अलावा भारी संख्या में महिला पुरुष मजदूर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top