इंदौर ने रचा इतिहास, 24 घंटे में 11 लाख पेड़ लगाकर बनाया ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’, अमित शाह ने भी रोपा पौधा

नई दिल्ली। भारत की सबसे स्वच्छ नगरी कही जाने वाली मध्य प्रदेश के इंदौर ने पौधरोपण के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है. इंदौर ने 24 घंटे में सबसे ज्यादा पौधा लगाने पर ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में नाम दर्ज कराया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इंदौर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है. इस अभियान के तहत रविवार को एक दिन में 11 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया और इंदौर के लोगों ने पूरे दिन पौधरोपण किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस मौके पर उपस्थित रहे और उन्होंने भी बीएसएफ के रेवती रेंज में पौधरोपण किया.

इंदौर में एक दिन में लगाए गए 11 लाख पौधे
पूरे दिन पौधरोपण करने के बाद शाम को इंदौर ने नया रिकॉर्ड प्राप्त करने में सफलता पाई. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से मुख्यमंत्री मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इंदौर में 11 लाख पौधे रोपकर एक नए कीर्तिमान को स्थापित करने की तैयारी कई दिनों से चल रही थी. 50 हजार से ज्यादा लोगों ने इस अभियान को सफल बनाने में मेहनत की.

रिकॉर्ड बनाने की खुशी में देशभक्ति गानों पर थिरके मंत्री
गिनीज बुक में नाम दर्ज करने के बाद मध्य प्रदेश कैबिनेट के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय डीजे पर देशभक्ति गानों की धुन पर थिरकते नजर आए. ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के दौरान मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ‘मां तुझे सलाम’ के गाने पर जमकर थिरके. उनका इस गाने पर डांस करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

क्या है एक पेड़ मां के नाम अभियान?
गौरतलब है कि इंदौर के बीएसएफ रेवती रेंज में शंख ध्वनि के साथ पौधे रोपने का सिलसिला शुरू हुआ था. यहां रविवार को 11 लाख पौधे रोपकर एक नए कीर्तिमान को स्थापित करने की तैयारी कई दिनों से जारी थी. साल 2023 में असम में जन भागीदारी से 9 लाख 26 हजार पौधे रोपकर एक कीर्तिमान बनाया था. इंदौर ने अब इस कीर्तिमान को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है. 50 हजार से ज्यादा लोग इस अभियान को सफल बनाने में लगे रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top