पिछले कुछ दिनों से भारतीय एयरलाइनों को बम की धमकियां मिल रही हैं, हालांकि ये सभी सूचनाएं फर्जी साबित हुई हैं। पुलिस ने इन मामलों में कुछ गिरफ्तारियां भी की हैं। इसी बीच एक नई घटना सामने आई है, जिसमें दुबई से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। एयर इंडिया ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस जांच में जुटी है।
सीट पर रखे पैकेट में मिला कारतूस
एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, यह घटना 27 अक्टूबर 2024 की है। फ्लाइट AI-916 जब दुबई से दिल्ली पहुंची, तो उसमें एक सीट पर रखे पैकेट में कारतूस पाया गया। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
जांच में जुटी एयरपोर्ट पुलिस
सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एयर इंडिया ने तुरंत एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर यह कारतूस फ्लाइट में कैसे आया और इसके पीछे किसका हाथ है।
लगातार मिल रही हैं बम की फर्जी धमकियां
पिछले दो सप्ताह में 500 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम की धमकी दी गई है, जो बाद में झूठी साबित हुईं। इन धमकियों का अधिकतर स्रोत सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर गुमनाम हैंडल्स हैं, जिससे एयरलाइनों को परिचालन और वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
सोशल मीडिया कंपनियों को जारी की गई एडवाइजरी
विमानों में बम रखे होने की धमकियों के मद्देनजर नागरिक विमानन ब्यूरो (बीसीएएस) ने सोशल मीडिया कंपनियों को एडवाइजरी जारी की है। सुरक्षा एजेंसियां अब सोशल मीडिया हैंडल, भू-राजनीतिक स्थिति, और वीआईपी यात्रियों की उपस्थिति जैसे कारकों को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही हैं।