अहमदाबाद। देशभर में हाल के दिनों में ट्रेनों के पटरी से उतरने की घटनाओं में इजाफा देखा गया है। हर सप्ताह कहीं न कहीं से ट्रेन डिरेल होने की खबरें सामने आती हैं। इसके साथ ही, कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां जान-बूझकर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई। ताजा मामला गुजरात के सूरत से आया है, जहां पश्चिमी रेलवे के वडोदरा डिवीजन के अधिकारियों ने बताया कि किम रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर फिशप्लेट और लॉक्स रखकर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश की गई थी।
रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ की कोशिश
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कोसांबा और किम रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर यह गड़बड़ी उस वक्त उजागर हुई जब एक सतर्क लाइनमैन ने तड़के गड़बड़ी को भांपकर रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। इससे संभावित दुर्घटना को टालने में सफलता मिली। सूरत (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक हितेश जोयसर ने जानकारी दी कि अज्ञात व्यक्तियों ने दो पटरियों के सिरों पर लगी फिशप्लेट हटाकर उसे दूसरी पटरी पर रख दिया था। इसके अलावा, 40-50 पेंच भी ढीले कर दिए गए थे।
लाइनमैन की सतर्कता से बची दुर्घटना
सुबह करीब साढ़े पांच बजे पटरी का निरीक्षण कर रहे लाइनमैन को इस छेड़छाड़ का पता चला और उसने तुरंत रेलवे प्रशासन को सूचित किया। रेलवे इंजीनियर और अन्य कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक की मरम्मत की, जिसके बाद ट्रेन सेवाएं फिर से बहाल की गईं। किम थाने के निरीक्षक पी.एच. जडेजा ने बताया कि यह ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश थी, जिसे रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता के कारण नाकाम कर दिया गया।
रेलवे और स्थानीय पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर लिया गया है।