ओडिशा के बलांगीर में करीब 1100 ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, स्कूल और अस्पताल नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा

नई दिल्ली। ओडिसा के बलांगीर जिले में करीब 1100 ग्रामीणों ने स्कूल और अस्पताल की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया दिया. इस जिले के दो गांव ने विकास कार्यों को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया, ‘स्कूल और अस्पताल नहीं तो वोट नहीं’ के नारे भी लगाए. जमका गांव के मतदाताओं ने गांव में स्कूल, अस्पताल, सड़क, पुल और गौशाला की मांग को लेकर मतदान न करने की घोषणा की. वहीं मतदान केंद्र खाली होने पर वहां हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर वहां के ग्रामीणों से बातचीत की.

बूथ नंबर 15 के पीठासीन अधिकारी रुनु मेहर ने मामले को लेकर कहा “हम मॉक पोल कराना चाहते थे और मतदान एजेंटों को भी यही करने के लिए कहा था, लेकिन कोई एजेंट नहीं मिला. हम अपने मतदाताओं का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अभी तक कोई भी वोट डालने नहीं आया. अब लगभग दोपहर के 2 बज रहे हैं, और कोई नहीं आया. हमें लगता है कि उन्होंने अपनी कुछ मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया है. अभी तक किसी ने भी अपना वोट नहीं डाला है.

UP के महोबा जिले के सीगौन गांव के ग्रामीणों ने किया चुनावी मतदान का बहिष्कार
सोमवार (20 मई) को देश में हुए लोकसभा चुनावों के पांचवे चरण में महज 3 किलोमीटर सड़क न बनने से नाराज महोबा जिले के सीगौन गांव के ग्रामीणों ने चुनाव के मचदान का बहिष्कार किया. जिसको लेकर करीब दिन के 3 बजे तक जब मतदान नहीं किया गया तो इसकी जानकारी मिलने परएडीएम, सीडीओ और एडिशनल एसपी गांव पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण वोट न देने के फैसले पर अड़े रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top