नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति दलों का आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी हो चुका है। इसी कड़ी में अब केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चैलेंज किया है।
राहुल गांधी के दो सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर स्मृति ईरानी ने कहा, ‘जो लोग कहते हैं कि अमेठी गांधी परिवार का गढ़ है, उन्हें उम्मीदवार घोषित करने में इतना समय क्यों लग रहा है? उनके आत्मविश्वास की कमी आपको बताती है कि अमेठी अब कांग्रेस का गढ़ नहीं है।’
अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ‘अगर वह दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं तो इसका मतलब है कि वह चुनाव से पहले ही अमेठी से अपनी हार की घोषणा कर रहे हैं। मैंने कहा था कि अगर उनके नेता में हिम्मत है तो बिना मायावती, अखिलेश यादव के सहारे के अकेले सिर्फ अमेठी से चुनाव लड़के क्यों नहीं दिखाते। दूध का दूध, पानी का पानी वहीं हो जाएगा।’
स्मृति ईरानी ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले को लेकर टीएमसी चीफ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘एक तरफ नरेंद्र मोदी नारी शक्ति के दम पर देश के विकास की बात करते हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम के संरक्षण में लोग महिलाओं की उम्र और धर्म के आधार पर पहचान कर उनका शोषण करते हैं। मैं हमारी न्याय प्रणाली का आभार व्यक्त करना चाहती हूं, जिसने पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने का फैसला किया है।’