नई दिल्ली। देशभर में लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं। पहले चरण के चुनावों में अब बस एक हफ्ते का समय बचा हुआ है। देशभर में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान किए जाएंगे. पूरे देश में कुल 7 चरणों में मतदान किए जाएंगे।इसी को लेकर देश में सभी पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में जुट गई हैं।वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार (13 अप्रैल) को चुनावी प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल के फूलबाड़ी क्षेत्र में पहुंची।
फूलबाड़ी क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि बीजेपी वेस्ट बंगाल में ईडी, एनआईए और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों का फायदा उठा रही है। इसके बाद ममता बनर्जी बोली अगर 3 महीने चुनाव ही होते रहेंगे तो सरकार काम कब करेगी ?
इसके बाद ममना बनर्जी बोली कि गेरुआ तो साधु लोगो की वेशभूषा है , हम उसका सम्मान करते हैं लेकिन आज ट्रेनों में गेरुआ रंग लगा रहे हैं, आर्मी quarter में भी गेरुआ रंग लगाया जा रहा है।
जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्ती बोली कि बांग्ला सर उठा के चलता है , झुका के नहीं. इसके आगे उन्होंने पीएम मोदी को जवाब देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने यहां आकर कहा कि चुनाव के बाद चुन चुन के जेल में सबको भरेंगे लेकिन बंगाल में ये सब नहीं चलता है ,आपका कानून अपने पास रखो।
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि ये सब गुजरात के दंगो में चलता है, यूपी में चलता है , राजस्थान में चलता है , हरियाणा में किसान को अपने आंदोलन नहीं करने दिया। केंद्रीय सरकार पर निशाना साधते हुए बोली ममता बनर्जी बिलकिस बनो के साथ जो बलात्कार किया है उसके बाद उसके घर के 6 लोगो की मौत हुई अपने क्यों आरोपियों को छोड़ दिया ? हाथरस में जब हुआ तब आप कहां थे ?क्यों आपकी पार्टी वहां नहीं गई ?असम में जब 19 लाख लोगों का नाम काट दिया लिस्ट से तब आप क्या कर रहे थे ? मणिपुर में जब आदिवासी महिला को जलाया गया तब क्या कर रहे थे?