कपड़े धोना किसी जंग से कम नहीं होता. जिद्दी मैल से इतनी तगड़ी टक्कर लेनी पड़ती है कि पसीने छूट जाते हैं. कपड़े चाहे हाथ से धोएं या वॉशिंग मशीन से, दोनों ही मोड में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इसके बाद भी कपड़ों के किनारे गंदे रह जाते हैं, जो बार-बार ब्रश रगडऩे के बाद भी साफ नहीं होते हैं. आइए आपको ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप कपड़े के किनारों को भी चुटकियों में साफ कर पाएंगे।
बेहद काम की होती है फिटकरी
शेविंग के वक्त आपने लोगों को फिटकरी का इस्तेमाल करते हुए तो देखा ही होगा, लेकिन यही फिटकरी कपड़ों को साफ करने के लिए भी बेहद काम आती है. इसकी मदद से आप कपड़ों के उन किनारों पर लगी गंदगी को भी बेहद आसानी से साफ कर सकती हैं, जो किसी जिद्दी की तरह कपड़ों से चिपकी रहती है. इसके लिए आप सबसे पहने फिटकरी के पाउडर को पानी में घोल लीजिए. अब इस घोल को कपड़ों के किनारों पर लगा लीजिए और उन्हें ऐसे ही एक दिन के लिए छोड़ दीजिए. अगले दिन बहुत ही हल्के हाथ से कपड़े को धीरे-धीरे रगड़ लीजिए और बाद में उसे धो लीजिए. यह बात याद रखनी होगी कि कपड़े को जोर से नहीं रगडऩा है. ऐसा करने पर कपड़ों के फटने का डर रहता है।
कोलगेट भी आता है काफी काम
दांतों को चमकाने का दावा करने वाला कोलगेट इस काम आए या नहीं, लेकिन कपड़ों के किनारों को जरूर साफ कर सकता है. आप उंगली पर थोड़ा-सा कोलगेट ले लीजिए और उसे कपड़ों के किनारे धीरे-धीरे लगा लीजिए. इसके बाद कपड़े को करीब एक घंटे के लिए छोड़ दीजिए. जब कोलगेट पूरी तरह सूख जाए तो कपड़े को धोने की तैयारी शुरू कर दीजिए. इसके लिए गर्म पानी लेना होगा और थोड़ा-सा डिटर्जेंट पाउडर भी इस्तेमाल होगा. इन दोनों को डालने के बाद कपड़े को धीरे-धीरे हाथ से रगड़ लीजिए. इससे कपड़े के किनारे पर लगी गंदगी पूरी तरह साफ हो जाएगी और कपड़ा फटने का खतरा भी नहीं होगा।
नींबू-सोडा भी किसी से कम नहीं
फिटकरी और कोलगेट के अलावा आप नींबू-सोडा की मदद से भी कपड़ों के किनारों को चमका सकते हैं. सबसे पहले आप एक कटोरी में थोड़ा सा सोडा ले लीजिए. अब नींबू को दो हिस्सों में काट लीजिए. नींबू के कटे हुए हिस्से पर थोड़ा-सा सोडा लगा लीजिए और इसे कपड़ों के किनारों पर धीरे-धीरे रगड़ लीजिए. करीब 10-15 मिनट तक यह प्रैक्टिस करने के बाद कपड़े को थोड़ी देर के लिए छोड़ दीजिए. कुछ देर बाद कपड़े को पानी से धोएंगे तो गंदगी एकदम साफ हो जाएगी।