वार्ड 30 डालनवाला दक्षिण से भाजपा उम्मीदवार हैं सुनीता मंजखोला
सुनीता मंजखोला ने दावा किया, जनता का मिल रहा अपार समर्थन
देहरादून। नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार अब चरम पर है। निगम के लिए 23 जनवरी को मतदान होना है। ऐसे में अब प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। डालनवाला दक्षिण वार्ड 30 से भाजपा प्रत्याशी सुनीता मंजखोला का चुनाव प्रचार भी अब चरम पर है। सुनीता चुनाव प्रचार के तहत वार्ड के विभिन्न कालोनियों और बस्तियों में घर-घर जाकर अपने समर्थन में प्रचार कर रही हैं। प्रत्याशी सुनीता का कहना है कि वह डालनवाला को मॉडल वार्ड बनाने का संकल्प लिए हैं। उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र की जनता का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है।
डालनवाला दक्षिण में भाजपा प्रत्याशी सुनीता मंजखोला लगातार जनसंपर्क कर रही हैं। उनके समर्थन मंे उनके पति और निवर्तमान पार्षद राकेश मंजखोला, एनएचपीसी डायरेक्टर भगवत प्रसाद मकवाना, मण्डल अध्यक्ष राहुल लारा भी प्रचार में जुटे हुए हैं। सुनीता मंजखोला के पति राकेश मंजखोला पिछले 10 सालों से वार्ड के पार्षद हैं। उन्होंने पिछले पांच के दौरान वार्ड की सभी बुनियादी समस्याओं का निदान कर लिया है।
सुनीता मंजखोला ने अब अगले पांच साल वार्ड के विकास का खाका जनता के सामने रखा है। उन्होंने वादा किया कि इस बार चुनाव जीतने के बाद वार्ड की जरूरतमंद महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए वार्ड में सिलाई-बुनाई केंद्र खोलेंगी। इसके अलावा बच्चों के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी। दस सूत्रीय संकल्प में उन्होंने वार्ड की गलियों को पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर आधारित करने, पेंशन शिविर आयोजित करने और वार्ड में समय-समय पर मेडिकल कैंप आयोजित करने का भी वादा किया है।