नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न को आगे बढ़ाते हुए गृह मंत्रालय देश में सुरक्षित साइबर स्पेस निर्माण के लिए कृत संकल्प है।
X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में अमित शाह ने बताया कि भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (I4C) ने इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। गृह मंत्री ने साइबर-सुरक्षित भारत के निर्माण के मिशन को गति प्रदान करने में प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन के सक्रिय योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो संदेश में कहा कि देश और दुनिया में बढ़ रहा साइबर अपराध चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय का भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र इसके नियंत्रण की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है। बच्चन ने यह भी कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के आग्रह पर वे इस अभियान से जुड़े हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हम सब साथ मिलकर देश को इस समस्या से मुक्त कराएं। थोड़ी सी समझदारी और सावधानी हमें साइबर अपराधियों से बचा सकती है।
Supporting PM Shri @narendramodi Ji and HM Shri @AmitShah Ji's vision, the iconic actor Shri @SrBachchan Ji has joined I4C's campaign to make India cyber secure. You too can join this initiative, stay vigilant against cyber fraud, and contribute to building a #CyberSecureBharat. pic.twitter.com/POsEmISOTt
— Cyber Dost (@Cyberdost) September 11, 2024