नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल से ठीक पहले महिला पहलवान विनेश फोगाट के बाहर होने से पूरे देश को झटका लगा है। विनेश फोगाट ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। पूरा देश उनसे गोल्ड की उम्मीद लगाए बैठा था, लेकिन बुधवार सुबह आई इस बुरी खबर ने हर किसी को निराश कर दिया।
आम आदमी से लेकर नेता-अभिनेता हर किसी ने विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने पर निराशा जताई। खुद विनेश फोगाट की तबीयत भी खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें पेरिस में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। विनेश फोगाट 50 किलोग्राम कुश्ती के फाइनल में पहुंची थीं। आज सुबह उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया।
रातभर में कैसे बढ़ गया विनेश का वजन?
अब सबके मन में सवाल है कि रातभर में विनेश का वजन कैसे बढ़ गया। इस पर पेरिस में भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनशॉ पौडीवाला ने बयान दिया। उन्होंने कहा, “विनेश की पोषण विशेषज्ञ ने महसूस किया कि वह दिनभर में 1.5 किलोग्राम की मात्रा लेती है, जो मुकाबलों के लिए पर्याप्त ऊर्जा देती है। कभी-कभी प्रतियोगिता के बाद वजन में उछाल आ जाता है।”
वजन घटाने के लिए हर कोशिश की
डॉ. पौडीवाला ने कहा, “कभी-कभी प्रतियोगिता के बाद वजन में अचानक वृद्धि हो जाती है। विनेश ने मंगलवार को तीन मुकाबले खेले, डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए उसे थोड़ा पानी दिया जाना था। हमने पाया कि प्रतियोगिता के बाद उसका वजन सामान्य से अधिक बढ़ गया था और कोच ने वजन घटाने की सामान्य प्रक्रिया शुरू की, जो वह हमेशा विनेश के साथ करते हैं।”
बाल काटे, कपड़े भी छोटे किए गए
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया, “रातभर हमने वजन घटाने की प्रक्रिया जारी रखी। तमाम कोशिशों के बावजूद, हमने पाया कि विनेश का वजन उसके 50 किलोग्राम वजन वर्ग से 100 ग्राम अधिक था। हमने उसके बाल काटने और उसके कपड़े छोटे करने सहित सभी संभव उपाय किए। इसके बावजूद, हम उस 50 किलोग्राम वजन वर्ग में नहीं आ पाए।”
पीटी उषा ने क्या कहा?
डॉ. पौडीवाला ने कहा, “अयोग्य ठहराए जाने के बाद, एहतियात के तौर पर, विनेश को डिहाइड्रेशन से रोकने के लिए तरल पदार्थ दिए गए।” वहीं, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, “विनेश की अयोग्यता बहुत चौंकाने वाली है। मैंने कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश से मुलाकात की और उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरे देश की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।”
पीटी उषा ने कहा, “हम विनेश को सभी तरह की चिकित्सा और भावनात्मक सहायता प्रदान कर रहे हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू से अपील की है और वह इस पर यथासंभव सख्त कार्रवाई कर रहा है। मैं विनेश की चिकित्सा टीम द्वारा रातभर किए गए प्रयासों से अवगत हूं ताकि वह प्रतियोगिता की आवश्यकताओं को पूरा कर सके।”