रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को रांची में झारखंड विधानसभा पहुंचे। स्पेशल कोर्ट की तरफ से उन्हें आज सुबह 11 बजे होने वाले विश्वास मत में भाग लेने की अनुमति दी गई थी। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) प्रमुख हेमंत सोरेन के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया था और बाद में उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद, राज्य के परिवहन मंत्री और झामुमो नेता चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और 1 फरवरी को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त किया।
इस दौरान सोरेन ने कहा, ‘हमने अभी तक हार स्वीकार नहीं की है। अगर उन्हें लगता है कि वे मुझे सलाखों के पीछे डालकर सफल हो जाएंगे, तो यह झारखंड है जहां कई लोगों ने अपनी जान दी है। हेमंत सोरेन ने कहा, ‘आज मुझे 8.5 एकड़ जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अगर उनमें हिम्मत है तो मेरे नाम पर दर्ज जमीन के दस्तावेज दिखाएं। अगर यह साबित हो गया तो मैं राजनीति से ही इस्तीफा दे दूंगा।
झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन कहते हैं, ‘मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, आंसू वक्त के लिए रखूंगा, आप लोगों के लिए आंसू का कोई मतलब नहीं।’
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपनी सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले राज्य विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हेमंत सोरेन का पार्ट-2 हूं।’
झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा, ‘आज पूरा देश देख रहा है कि किस तरह से हेमंत सोरेन के साथ अन्याय हो रहा है। आप किसी भी गांव में चले जाएं, हर घर में आपको हेमंत सोरेन की योजनाएं मिलेंगी।’