पोते प्रज्वल रेवन्ना की करतूत पर एचडी देवेगौड़ा ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले पूर्व पीएम

नई दिल्ली। कर्नाटक में महिलाओं का यौन उत्पीड़न मामले के मुख्य आरोपी हासन के मौजूदा सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) इन दिनों विदेश में रह रहे हैं, जिन्हें भारत वापस लाने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है. बीते दिनों कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि 33 वर्षीय प्रज्वल रेवन्ना को स्वदेश लाने की कोशिश की जा रही है. मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) प्रभावी तरीके से काम कर रही है. इस पूरे मामले पर अब जनता दल सेक्युलर के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) ने चुप्पी तोड़ी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना, कर्नाटक के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे और एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं. कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में एचडी रेवन्ना भी आरोपी हैं, फिलहाल वो जमानत पर जेल से बाहर हैं.

18 मई को अपने 91वें जन्मदिन पर पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने पहली बार अपने पोते और बेटे पर लगे संगीन आरोपों पर प्रतिक्रिया दी. जेपी नगर में थिरुमालागिरी वेंकटरमण स्वामी मंदिर में पूजा करने के बाद उन्होंने कहा कि एचडी रेवन्ना का मामला अदालत में है और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. उन्होंने कहा, ‘इस मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. मैं उनका नाम नहीं लूंगा.’ पूर्व पीएम ने ये भी कहा कि उनके पोते के खिलाफ कार्रवाई होगी. आपको बता दें कि एचडी देवेगौड़ा के दो बेटों में एचडी रेवन्ना बड़े हैं. देवेगौड़ा ने पोते की करतूत पर कहा, ‘प्रज्वल के खिलाफ कार्रवाई होगी, लेकिन रेवन्ना के संबंध में लोगों ने देखा है कि उनके खिलाफ क्या किया गया है. उन्हें अदालत में जमानत मिल गई और एक और आदेश लंबित है.’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top