नई दिल्ली – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने पर लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, “यदि हरियाणा का भविष्य बदलना है तो ईवीएम का बटन दबाने की गूंज दिल्ली तक सुनाई देनी चाहिए।” लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि हरियाणा में 36 बिरादरी, सबकी हिस्सेदारी वाली सरकार बनानी है।
खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “हरियाणा के 36 बिरादरी समेत सभी लोगों से अपील है कि वोट जरूर डालें। आपका एक वोट हरियाणा को खुशहाली और सामाजिक न्याय के रास्ते पर ले जाएगा।” उन्होंने प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और अन्य समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में हरियाणा को इन समस्याओं के अलावा कुछ नहीं मिला है।
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में कहा, “किसानों की समृद्धि, युवाओं के रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा और हर वर्ग की भागीदारी के लिए वोट करें। कांग्रेस को दिया आपका हर वोट संविधान की रक्षा करेगा और भाजपा के अत्याचारों के खिलाफ आपका हथियार बनेगा।”
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी लोगों से अपील की और कहा, “भारी संख्या में मतदान करिये और अत्याचारी शासन को हराकर हरियाणा के लिए एक नए सवेरे का आगाज करिये।”
हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है, और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।