नई दिल्ली। 22 अप्रैल को हर साल को विश्व पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना होता है. इस दिन पूरी दुनिया में अलग- अलग तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं. वहीं हर साल इस दिवस को एक थीम के तहत मनाया जाता है. अगर इस साल की बात करें तो 2024 के विश्व पृथ्वी दिवस की थीम है ‘प्लेनेट वर्सेज प्लास्टिक’ (Planet Versus Plastic). गूगल ने अपने डूडल को भी इस दिवस के लिए कुछ खास तरीके से बदल दिया है. इस बार गूगल ने डूडल के जरिए प्लेनेट के एरियल दृश्य (Aerial View) को दर्शाया है.
इस बार गूगल ने डूडल में प्लेनेट के प्राकृतिक दृश्य को दिखाया है इसके अलावा उसने समृद्ध जैव विविधता को दर्शाने वाली हवाई तस्वीरों को दिखाया है, जो आने वाली कई पीढ़ियों के लिए प्राकृतिक को संरक्षित करने को महत्व देती हैं. इसके अलावा गूगल ने डूडल में अलग-अलग प्राकृति दृश्य को दिखाते हुए हर क्षवि को प्रदर्शित करते हुए सभी का विस्तृत स्पष्टीकरण प्रदान किया है.
क्या है World Earth Day की थीम?
हर बार की तरह विश्व पृथ्वी दिवस 2024 के मौके को और भी खास बनाने के लिए इस बार की थीम है, ‘प्लेनेट वर्सेज प्लास्टिक’ था. प्लेनेट वर्सेस प्लास्टिक का उद्देश्य है लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जागरूक करना है.
वर्ल्ड अर्थ डे आखिर क्यों मनाया जाता है
वर्ल्ड अर्थ डे को सबसे पहले अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन और हार्वर्ड के छात्र डेनिस हेस ने पहली बार बनाया था. इस दिन को मनाने का मुख्य तौर पर मकसद है लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक करना है. इस दिन पूरी दुनिया में तरह तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. पृथ्वी दिवस मनाने का मकसद लोगों को धरती की अहमियत से अवगत कराना है.