बोकारो, झारखंड – झारखंड के स्टील सिटी के नाम से मशहूर बोकारो के पास एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, इस दुर्घटना में कोई बड़ी जान-माल की हानि नहीं हुई है, लेकिन ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। यह घटना बोकारो के नजदीक तुपकडीह रेलवे स्टेशन के पास बुधवार रात करीब 9 बजे हुई।
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा संभाग के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) सुमित नरूला ने बताया कि इस्पात लेकर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण 14 एक्सप्रेस ट्रेनों समेत 15 ट्रेनों का मार्ग बदलना पड़ा। प्रभावित ट्रेनों में वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस, हटिया-पटना-रांची-कामाख्या एक्सप्रेस और रांची-धनबाद इंटरसिटी शामिल हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एक लाइन को ठीक कर लिया गया है और दूसरी लाइन को जल्द ही ठीक करने का काम जारी है। रेलवे ने इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।