देहरादून। पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे ग्रेजुएट युवाओं के लिए सरकार ने SI सहित कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस, सब इंस्पेक्टर इंटेलिजेंस, प्लाटून कमांडर गुल्मनायक और फायर स्टेशन सेकेंड ऑफिसर पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 31 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जमा करना होगा।
पदों की संख्या
नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 222 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। इन पदों में सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस) के 65 पद, सब इंस्पेक्टर के 43 पद, गुलनायक के 89 पद और फायर 2 ऑफिसर के 25 पद शामिल हैं।
योग्यता
फायर 2 ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस में ग्रेजुएट होना चाहिए। अन्य पदों के लिए अधिकतम योग्यता ग्रेजुएशन मांगी गई है।
उम्र सीमा
आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।
कैसे करें आवेदन?
UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in.
होम पेज पर दिए गए Recruitment Notifications पर जाएं.
यहां पुलिस एसआई भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन शुरू करें.
Uttarakhand Police Recruitment 2024 notification