अखिल भारत हिन्दू महासभा का स्थापना समारोह संपन्न

मथुरा/वृंदावन। अखिल भारत हिंदू महासभा के 111 वे अस्थापना दिवस पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हुई। मथुरा जनपद के जिला प्रभारी राजवीर दीक्षित ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सनातन संस्कृति से जुड़े तमाम बिन्दुओं पर गहरा मंथन किया गया। इस बैठक में वक्ताओं ने मुख्य मुद्दों सहित गौवंश से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया और नेता जी सुभाष चंद्र बोस की खोजने
के लिए मोदी सरकार से बात चीत करने की चर्चा हुई ।अखिल भारत हिन्दू महासभा की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन रघुनाथ आश्रम, वृंदावन कात्यानी मंदिर के बराबर में किया गया।

मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुआ बैठक का शुभारंभ
अखिल भारत हिन्दू महासभा की बैठक के प्रथम सत्र का शुभारंभ महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रपौत्री राज श्री चौधरी ने मां भारती के चित्रपट पर पुष्पार्चन कर किया नेता जी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया । उदघाटन सत्र में पाकिस्तान बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। वही पदाधिकारियों कहा कि गाय हमारी सनातन संस्कृति का प्राणाधार है। विश्वगुरु होने के नाते गाय की महत्ता से पूरे विश्व को अवगत कराना है इसके लिए जनजागृति पैदा करनी होगी। क्योंकि यह समझने की आवश्यकता है कि गाय श्री व समृधि का आर्थिक आधार है। इसके उन्नयन से चारो पुरुषार्थ की प्राप्ति होती है। चर्चा में कहा कि गौहत्या सरकार को बंद करनी ही होगी। यह मानवता की हत्या है। हम महासभा के माध्यम से गौहत्या के विरुद्ध जनजागृति व्यापक अभियान चलायेंगे।

बैठक में बांग्लादेश हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार की भी सभी विषयों पर चर्चा रही
महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने बताया कि बैठक के दूसरे दिन गौवंश के उन्नयन से सम्बंधित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई।जिसमें मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति का आंदोलन एवं यमुना मैया की सफाई को लेकर के भी सरकार के ऊपर दबाव बनाना जिससे कि हम ना सफाई एवं श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति का संकल्प याद कराया जाए एवं गोवंश गौवंश आधारित उद्योग, गौ कृषि व अग्निहोत्र (हवन यज्ञ) के माध्यम से जलवायु परिवर्तन जैसे अहम मुद्दे शामिल रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top