नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत पर पाकिस्तान की सीमा घुसकर लोगों के हत्याएं करने का आरोप लगाया है. इमरान खान के मुताबिक भारत पाकिस्तान और अफगानिस्तान से लगी सीमाओं को पार करके पाकिस्तान की धरती पर हत्याओं को अंजाम दे रहा है. इसके अलावा इमरान खान देश के हालातों के लिए सेना को जिम्मेदार भी ठहरा रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान की सेना पर उनकी हत्या करने के आरोप भी लगाए हैं.
इमरान खान ने एक पत्र में लिखा, ‘बलूचिस्तान में बढ़े रहे आतंकवाद और अलगाववाद को देखा जा रहा है, जहां लोगों को जबरदस्ती गायब करने का मुद्दा गंभीरता के साथ बढ़ रहा है. अगर पाकिस्तान की सीमाओं की बात करें तो भारत पहले ही मुल्क के भीतर हत्याएं करने की बात स्वीकार कर चुका है.’ इसके अलावा उन्होंने पत्र में लिखा कि अगर उन्हें या उनकी पत्नी को किसी भी तरह से कुछ होगा, तो इसके जिम्मेदार पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर जिम्मेदार होंगे.
पाकिस्तानी सेना पर लगाया आरोप
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने लिखा,पाकिस्तानी सेना उनको मारने के लिए भी प्लॉन बना रही है. इमरान ने कहा, ‘सैन्य प्रतिष्ठान ने मेरे खिलाफ वह सब कुछ किया जो वे कर सकते थे. अब उनके लिए बस मेरी हत्या करना ही बाकी रह गया है. मैं डरता नहीं हूं क्योंकि मेरा विश्वास मजबूत है. मैं गुलामी से ज्यादा मौत पसंद करूंगा.’