तीन-दिवसीय यात्रा पर सिंगापुर पहुँचे विदेश मंत्री डॉ0 एस0 जयशंकर, कई शिर्ष नेताओं से करेंगे मुलाकात

सिंगापुर। विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर आज तीन दिनों की यात्रा पर सिंगापुर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने आई.एन.ए. स्‍मारक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस और भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

सोशल मीडिया पोस्ट में डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि यह स्‍मारक आई.एन.ए. की देशभक्ति और अदम्य साहस की भावना का प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग सहित सिंगापुर के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जयशंकर की यह यात्रा सिंगापुर और भारत के बीच घनिष्ठ मित्रता को रेखांकित करती है और यह दोनों पक्षों के लिए क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम पर विचार-विमर्श करने के साथ-साथ द्विपक्षीय सहयोग में हुई अच्छी प्रगति पर चर्चा जारी रखने का एक बेहतरीन अवसर होगा।

बयान में कहा गया है, ‘भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर सिंगापुर की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, उप प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग और राष्ट्रीय सुरक्षा समन्वय मंत्री तेओ ची हेन से मुलाकात करेंगे.’ जयशंकर सिंगापुर के विदेश मंत्री डॉ. विवियन बालाकृष्णन, व्यापार एवं उद्योग मंत्री गैन किम योंग और गृह व कानून मंत्री शणमुगम से भी मुलाकात करेंगे। डॉ. जयशंकर रविवार को यहां भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top