मथुरा (सतीश मुखिया)- कृष्णा नगर बिजली घर कैंप कार्यालय मथुरा पर पर समता फाऊंडेशन एवं महात्मा ज्योतिबा फूले विकास समिति के तत्वाधान में वीर शिरोमणि पराक्रमी महाराजा महाराणा प्रताप जी के 485 में जन्म दिवस पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन धनीराम प्रधान की अध्यक्षता में किया गया।पुष्पांजलि सभा में सर्वप्रथम महाराणा प्रताप के प्रतीकात्मक चित्र को नमन कर रमेश सैनी एवं राजेंद्र निमेश प्रदेश कोर कमेटी सदस्य आजाद समाज पार्टी उत्तर प्रदेशने संयुक्त रूप से महाराणा प्रताप को वीरों का सम्मान करने वाला अन्याय अत्याचार एवं मातृभूमि की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाला भारत का वीर शिरोमणि बताकर याद किया। इस मौके पर अध्यक्ष लुकेश कुमार राहीने बताया महाराणा प्रताप जी पराधीन भारत के एकमात्र वीर पराक्रमी साहस एवं संघर्ष की प्रतिमूर्ति थे। वर्तमान परिपेक्ष में भारत की रक्षा में समर्पित वीर युवा सुरमा सैनिकों को महाराणा प्रताप के संघर्ष मय जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए ।इस मौके पर सलीम खान महानगर अध्यक्षभारतीय किसान यूनियन (टिकैत)प्रोफेसर नरेश सर राजू सिंह हरि सविता सरदार महेंद्र सिंह सौदान सिंह साबिर खान फहीम भगत जी रमेश सैनी लक्ष्मण सैनी भोला कम कुलदीप पिसावा विवेक कुमार आदि मौजूद है।
