नई दिल्ली। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में दरार कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलते ही…जहां गठबंधन को झटका लगा. वहीं ममता बनर्जी के सख्त रवैये और कांग्रेस को लेकर नाराजगी ने बता दिया था कि इस गठबंधन का अब कुछ नहीं हो सकता. गठबंधन के खत्म होने को लेकर रही सही कसर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब में बयान देकर पूरी कर दी.
अरविंद केजरीवाल की पार्टी पहले ही ऐलान कर चुकी थी, कि पंजाब में लोकसभा की सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी. CM केजरीवाल ने शनिवार को इसको लेकर साफ कर दिया था कि पंजाब की सभी लोकसभा सीट और चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर उनकी पार्टी अकेले दमखम दिखाएगी.
वहीं अब केजरीवाल ने कह दिया कि राजधानी दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि कांग्रेस के साथ इंडी गठबंधन में बने रहने का अब केजरीवाल का मूड नहीं है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता दिल्ली की सात लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को देने के मूड में है. ऐसे में लगने लगा है कि ममता बनर्जी की तरह ही अरवविंद केजरीवाल भी अब इंडी गठबंधन में रहने के मूड में नहीं हैं. पंजाब के खन्ना में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कह दिया कि दिल्ली की जनता 7 की सात लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है. अब पंजाब की 13 सीटों पर भी आपको भगवंत मान के हाथ को मजबूत करना है.