नई दिल्ली। शुक्रवार को दिल्ली के कैंट इलाके से फर्जी विंग कमांडर विनायक चंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी विनायक चंद्रा दिल्ली के राणा प्रताप बाग मलकागंज का रहने वाला है। इसने फर्जी तरीके से एयर फोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश की। उसके पास फर्जी पहचान पत्र भी मिले। आरोपी पुलिस रिमांड पर है ,साथ ही उसकी पूछताछ जारी है।
21 फरवरी 2024 को डीडी नंबर 61A के तहत पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली। जिसमें बताया गया कि एयर फोर्स स्टेशन पालम, 3 विंग कैंप एरिया, सदर बाजार मेट्रो स्टेशन, दिल्ली कैंट में एक व्यक्ति ने फर्जी रूप से प्रवेश किया। जांच के बाद पता चला कि गौरव चंद्रा के पुत्र विनायक चंद्रा जो कि 39 साल का है उसने दिल्ली के राणा प्रताप बाग, मालका गंज में प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास किया।
आरोपी को एक जवान के साथ IO के पास सौंपा गया, जिसमें एक जाली पहचान पत्र और कुछ अन्य कार्ड प्राप्त हुए है, इन कार्ड में कई रक्षा कर्मियों के नाम भी लिखे गए हैं। पूछताछ के दौरान पता चला कि एयर फोर्स डेंटल हॉस्पिटल, थिम्मया रोड पर आरोपी व्यक्ति ने एक विंग कमांडर के रूप में एंट्री की लेकिन दूसरे सुरक्षा परत पर उसे एयर फोर्स सुरक्षा कर्मचारियों ने पकड़ा और एयरफोर्स स्टाफ ने PCR कॉल किया।
वायुसेना के कर्मचारियों ने आगे की जांच के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। अभियुक्त का नाम विनायक (39) है, जो कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के मालकगंज में रहता है। जांच में पांच जाली पहचान पत्रों को जब्त किया गया है। जांच के दौरान, आरोपी ने बताया कि उसे वायुसेना डेंटल अस्पताल में उपचार करवाना था, इसलिए उसने जाली दस्तावेज का इस्तेमाल किया ताकि आसानी से प्रवेश हो जाए।