सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में शनिवार (28 सितंबर) को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मारे गए तीनों लोगों के शव बुरी तरह जल गए, जबकि सात घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह अवैध फैक्ट्री वेद नामक एक स्थानीय निवासी द्वारा उसके घर से संचालित की जा रही थी। पुलिस अधिकारी के अनुसार, “अवैध रूप से तैयार किए जा रहे पटाखों में इस्तेमाल होने वाले रसायन में आग लगने से यह विस्फोट हुआ।”
फैक्ट्री का मालिक फरार
घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस और दमकल कर्मियों ने मिलकर फैक्ट्री से शवों को बाहर निकाला। वहीं, फैक्ट्री संचालक वेद मौके से फरार हो गया है।
सोनीपत पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। अवैध पटाखा फैक्ट्री से जुड़े इस हादसे ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी और कानून के उल्लंघन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।