हेमंत गर्ग के हत्यारों से हुई मुठभेड़, घायल अवस्था में भेजे गए अस्पताल

मथुरा(सतीश मुखिया): भाजपा कार्यकर्ता और बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी हेमंत गर्ग हत्याकांड में बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच एसोजी/ स्वाट / सर्विलांस व थाना गोविन्द नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में वांछित शातिर अपराधी/शूटर राकेश पुत्र स्व0 धर्मपाल निवासी हालनगंज मायाटीला थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा (उम्र 27 साल) और सादिल शाह पुत्र वारिस निवासी मसानी तिराहा करवला थाना गोविंद नगर मथुरा (उम्र 21 साल) मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार किए।

इस प्रकरण में कल ही केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्य मंत्री ,उत्तर प्रदेश ने पीड़ित के घर का दौरा किया था और जल्द ही इसके निराकरण का आश्वासन पीड़ित के घरवालों को दिया था।अभियुक्त राकेश उपरोक्त के दोनों पैर में व अभियुक्त सादिल एक पैर में गोली लगने से घायल हुए । अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में असलाह कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई । दोंनों घायल अभियुक्तगण को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया ।

अभियुक्त गण योगेश व राजन द्वारा जमीनी विवाद के कारण बिल्डिंग मिटेरियल सप्लायर्स हेमेन्द्र गर्ग की हत्या की सुपारी सूटर राकेश व आदिल शाह को दी गयी थी। सूटर राकेश उपरोक्त व आदिल शाह द्वारा रात्रि के समय मोक्षधाम के पास हेमेन्द्र गर्ग की गोली मारकर हत्या कर मोटर साइकिल से भाग गये थे । हेमेन्द्र गर्ग की हत्या करने के लिए अभियुक्त राजन व योगेश ने शूटर राकेश को विवादित जमीन पर स्थित खोखे के स्थान पर पक्की दुकान बनाकर देने की बात तय हुई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top