नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले सोमवार (3 जून) को इलेक्शन कमीशन ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. चार जून यानी मंगलवार (4 जून) को वोटों की गिनती होने जा रही है. इससे पहले चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 64.2 करोड़ लोगों ने वोट दिया. दुनिया में कहीं ऐसा नहीं हुआ है.
लोकसभा चुनाव पर सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. यह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है.
चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की सराहना
मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए कविता सुनाई. उन्होंने कविता कहते हुए कहा, ‘गुलशन की खूबसूरती फूलों से है माली की बात कौन करता है लोकतंत्र में जीत हार जरूरी है तुम्हारी बात कौन करता है.’ उन्होंने कहा कि हमने 26 स्पेशल पोलिंग स्टेशन बनाकर वोटिंग करना सिखाया. रीपोलिंग केवल 39 हुए, जबकि 2019 में 540 रीवोटिंग हुई थी. 39 में से 25 रीपोलिंग केवल 2 राज्यों में हुई.
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने इस चुनाव के दौरान लगभग 10,000 करोड़ रुपये की ज़ब्ती का रिकॉर्ड बनाया. यह 2019 में जब्त किए गए मूल्य का लगभग 3 गुना है. स्थानीय टीमों को अपना काम करने का अधिकार दिया गया. जम्मू कश्मीर में 58.58% ओवर ऑल वोटर टर्नआउट रहा. हमसे पूछा गया आप साथ-साथ चुनाव क्यों नहीं करवा रहे हैं. तो हम अब करेंगे.