देखें, उफनती नदी में चला एसडीआरएफ का बचाव अभियान
उत्तरकाशी। एसडीआरएफ ने गौमुख पैदल मार्ग पर चीड़वासा के पास पुल टूटने से फंसे आठ कांवड़ियों को सुरक्षित निकाल लिया है। बीते 4 जुलाई को जनपद उत्तरकाशी के पुलिस चौकी गंगोत्री द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया था कि चीड़वासा पुल टूट गया है, जिसमें लगभग 40 कावड़िए नदी के दूसरे छोर पर फंस गए है।
सूचना मिलने पर शुक्रवार की सुबह एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक सावर सिंह के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम ने लगभग आठ किमी पैदल दूरी तय कर 8 कांवडियों को सकुशल निकाल लिया।
SDRF रेस्क्यू टीम इंचार्ज सावर सिंह ने सैटेलाइट फ़ोन के माध्यम से बताया कि बाकी कांवड़ियों के रेस्क्यू के लिए SDRF टीम लगातार काम कर रही है, जल्द ही सभी को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।