नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन के बाद अब पैरासिटामोल को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने गुरुवार को आरोप लगाया कि बीजेपी ने पैरासिटामोल को लेकर घोटाला किया है.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘पहले 500 मिलीग्राम पैरासिटामोल से बुखार उतर जाता था, वहीं अब 650 मिलीग्राम की पैरासिटामोल से भी बुखार कम नहीं होता है. क्या ये बीजेपी का घोटाला नहीं है?’
उन्होंने यूपी के बांदा में सपा प्रत्याशी कृष्णा सिंह पटेल के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘देश में वैक्सीन से जान, तो भाजपा से संविधान पर खतरा मंडरा रहा है और इस बार जनता के एक वोट से दो सरकारें गिरेंगी.’
सपा मुखिया ने कहा, ‘इस जनसभा में इकट्ठा हुई भीड़ से अंदाजा लग रहा है कि बुंदेलखंड इतिहास बदलने जा रहा है, इस बार बुंदेलखंड में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है. आपके एक वोट से दो सरकारें गिरेंगी.’ हालांकि उन्होंने यह खुलासा नहीं हुआ कि दूसरी सरकार से उनका क्या मतलब है.
सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘देश में वैक्सीन से जान, तो भाजपा से संविधान पर खतरा मंडरा रहा है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने जानबूझकर पुलिस भर्ती का पेपर लीक करवाया ताकि आरक्षण के आधार पर नौकरी न देना पड़े.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने 60 लाख युवाओं के सपने तोड़े हैं, अब वही युवा और उनके परिजन भाजपा को सबक सिखाएंगे. सपा प्रमुख ने कहा, ‘भाजपा सरकार में महंगाई बढ़ी है. पिछले 10 साल में मोटरसाइकिल की कीमत दोगुनी हो गई है. यहां तक बुखार की गोली की कीमत भी दोगुनी हुई है. खाद की बोरी से खाद की चोरी की गई है.’
अखिलेश ने कहा, ‘ये अग्निवीर की जो चार साल वाली नौकरी है, इस अग्निवीर नौकरी को हम समाजवादी लोग स्वीकार नहीं करेंगे. अग्निवीर वाले भी नौजवान जानते होंगे, फौज में पक्की नौकरी मिलती थी, इन्होंने आधी अधूरी कर दी. अपने नौजवानों से कह कर जा रहे हैं कि जब सरकार बनेगी तो अग्निवीर की व्यवस्था हमेशा हमेशा के लिए समाप्त कर देंगे.’