‘पहले मैं इनके लिए लेडी सिंघम थी और अब…झूठ फैला रहे हैं ये लोग- स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी पार्टी के नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया, ‘कल से दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे हैं कि मुझ पर भ्रष्टाचार की एफआईआर हुई है. इसलिए बीजेपी के इशारे पर मैंने ये सब किया.’

उन्होंने बताया, ‘ये एफआईआर 8 साल पहले 2016 में हो चुकी थी जिसके बाद मुझे सीएम और एलजी दोनों ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया. केस पूरी तरह फर्जी है जिस पर 1.5 साल से माननीय हाईकोर्ट ने स्टे लगाया हुआ है. जिन्होंने माना है कि पैसे का कोई लेन देन नहीं हुआ है.’

आप सांसद ने कहा, ‘बिभव कुमार के खिलाफ कंप्लेंट देने तक मैं इनके हिसाब से “लेडी सिंघम” थी और आज बीजेपी एजेंट बन गई? पूरी ट्रोल आर्मी मुझ पर लगा दी गई सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने सच बोला. पार्टी के सभी लोगों को फोन करके बोला जा रहा है स्वाति की कोई पर्सनल वीडियो है तो भेजो, लीक करनी है.’

स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया, ‘मेरे रिश्तेदारों की गाड़ियों के नंबर से उनकी डिटेल्स ट्वीट करवाकर उनकी जान खतरे में डाल रहे हैं. खैर, झूठ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाता है. पर सत्ता के नशे में किसी को नीचा दिखाने के जुनून में ऐसा न हो जाये की जब सच सामने आये तो अपने परिवारों से भी नजरें न मिला पाओ. तुम्हारे हर फैलाए झूठ के लिए तुम्हें कोर्ट लेकर जाऊंगी.’

इस बीच सोमवार को दिल्ली पुलिस मालीवाल पर हमले में कथित रूप से शामिल बिभव कुमार को घटना के नाट्य रूपांतरण के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लेकर गई. दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि कुमार से पूछताछ की गई है और मामले के संबंध में लगभग 20 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं.

https://x.com/SwatiJaiHind/status/1792591040643285313

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top