“आप में से प्रत्येक ने जीवन की चुनौतियों पर विजय प्राप्त की है और विजेता बनकर उभरे हैं”: डॉ. मनसुख मांडविया

नई दिल्ली: युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुरूवार को पेरिस 2024 पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत लौटे पैरा-एथलेटिक्स दल के सदस्यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. मांडविया ने एथलीटों, कोचों और सहायक स्टाफ को उनकी मेहनत और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, डॉ. मांडविया ने कहा, “मुझे पैरालंपिक में पहली बार भाग लेने वाले छह एथलीटों से मिलकर खुशी हो रही है। मैं दीप्ति जीवनजी को विशेष रूप से बधाई देता हूं, जिन्होंने अपने पदार्पण पर कांस्य पदक जीता। बाकी एथलीटों को भी मेरी शुभकामनाएं हैं। याद रखें, खेलना सिर्फ पदक जीतने तक सीमित नहीं है। आप सभी ने जीवन की चुनौतियों पर विजय प्राप्त की है और विजेता बनकर उभरे हैं। आप लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।”

इस मौके पर पैरालंपिक पदार्पण करने वाली दीप्ति जीवनजी, जिन्होंने महिलाओं की 400 मीटर टी20 श्रेणी में कांस्य पदक जीता, के साथ अन्य प्रतिभागी रवि रोंगाली, राक्षिता राजू, कंचन लखानी, साक्षी कसाना, और मनु भी उपस्थित थे। इनके कोचों में राहुल बालकृष्ण, सुरेश कुमार, सुनील लखानी, और अन्य सहायक स्टाफ भी मौजूद थे।

दीप्ति जीवनजी, जिन्होंने 2019 में पैरा-एथलेटिक्स में अपनी यात्रा शुरू की, ने इस अवसर पर कहा, “मैं देश के लिए पदक जीतकर बहुत खुश हूं। मैंने कांस्य पदक जीता है, लेकिन अगली बार मैं स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश करूंगी।”

अब तक भारत ने पेरिस 2024 पैरालंपिक में 5 स्वर्ण, 9 रजत, और 10 कांस्य सहित कुल 24 पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top