मथुरा( सतीश मुखिया)- दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने ताजनगरी आगरा में आयोजित जलवा टाइम्स फैशन रनवे 2025 में हिस्सा लिया। जिसमें एक मंच पर आठ राज्यों से आये काफी डिज़ाइनर्स और मॉडल ने हिस्सा लिया। इस मौके पर दिशा इंस्टीट्यूट के 9 डिज़ाइनर छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिसमें छात्राओ द्वारा अलग अलग वेस्टर्न, इंडो वेस्टर्न, इथनिक, गाउन ड्रेस का प्रदर्शन कर सब लोगों का मन मोह लिया। जिसमे कुछ ड्रेसस अलग अंदाज़ में प्रदर्शित किए गये साथ ही ड्रेसेस के द्वारा के पीछे का उद्देश्य ब्रज संस्कृति का प्रतिनिधित्व किया जिसे वहां बैठे लोगों का मन मुग्ध हो गया। साथ ही वहां उपस्थित गेस्ट ने ब्रज की कला को सराहा और फैशन के क्षेत्र में मथुरा को आगे ले जाने को कहा। दिशा इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर शिखा बंसल ने बताया की जलवा टाइम्स फैशन रन्वे 2025 के तत्वावधान में यह कार्यक्रम फैशन के क्षेत्र में कदम रख रहे बच्चो के लिए एक अच्छी पहल है जिससे इस क्षेत्र मैं आ रहे युवाओं को आगे बढ़ने में मदद करेगा। फैशन के एक नए युग को अपनाने और हमारी विरासत को जीवित रखने वाले डिजाइन के दूरदर्शी लोगों को स्वीकार करने के लिए आमंत्रित करता है और साथ ही जलवा टाइम्स के संस्थापक सचिन शुभ शर्मा का धन्यवाद किया जिन्होंने बच्चों को इतना भव्य और विशाल मंच प्रदान किया। वही मौजूद इंस्टिट्यूट की हैड ऑफ द डिपार्टमेन्ट अंकिता शर्मा ने बताया की इंस्टिट्यूट कौशल विकास और बेटियों के लिए बेहतर कार्य कर रहा है और ऐसे ही महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका देता रहेगा। साथ ही इंस्टिट्यूट प्राप्ति माहेश्वरी, राज गुप्ता, चेतन अग्रवाल, सचिन पचौरी, मिनी शर्मा, एवं जलवा टाइम्स फैशन रनवे के सभी साथियो का धन्यवाद करता है जिन्होंने बच्चों को इतना बेहतरीन मंच प्रदान किया। अंत में इंस्टीट्यूट को “बेस्ट फैशन इंस्टिट्यूट” से सम्मानित किया गया एवं छात्राओं को ट्रॉफी सार्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
