नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा महाराणा प्रताप के अपमान करने के आरोपों पर सफाई दी है. अखिलेश यादव के रोड शो के बाद महाराणा प्रताप के अपमान के आरोपों पर उन्होंने कहा- कि रोड शो के बाद भाजपा में कहीं न कहीं बौखलाहट है, इसलिए इस तरह की साजिश की जा रही है. डिंपल यादव ने कहा तोड़फोड़ किसने की और मारपीट किसने की, उसकी रिकॉर्डिंग हमारे पास भी है. किसी पर अन्याय नहीं होना चाहिए, अगर किसी पर अन्याय होता है तो हम लोग उसके खिलाफ खड़े हैं.
लोकतंत्र और संविधान को भाजपा से बचाना है
उन्होंने कहा- कि भाजपा में भ्रष्टाचारी और गुंडे-माफिया प्रवृत्ति के लोग हैं. यह पुरानी वाली भाजपा नहीं है, पार्टी 10 साल में बदल गई है. लोगों को समझाना पड़ेगा कि यह लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है. डिंपल यादव ने ये भी दावा किया कि देश में ‘इंडिया गठबंधन’ की सरकार बनने जा रही है. यूपी में इस बार समाजवादी पार्टी (सपा) बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है.
कांग्रेस-सपा का कोई नेशनल एजेंडा नहीं
बता दें कि बीती रात मैनपुरी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और इस सीट से पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने रोड शो किया था. इस दौरान, पार्टी के कुछ समर्थक महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़ गए और उस पर सपा का झंडा लगा दिया. इन कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है और मुद्दे की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- कि इन परिवारवादी दलों से क्या उम्मीद की जा सकती है, ये अपने परिवार तक सीमित हैं. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस का कोई नेशनल एजेंडा नहीं है…इनकाएजेंडा खुद का परिवार है.
यह घटना अत्यंत निंदनीय है: CM योगी
सीएम योगी ने आगे कहा- कि महाराणा प्रताप की मूर्ति के साथ जिस प्रकार का अपमानजनक और अवमानना पूर्ण व्यवहार सपा नेताओं का था, वह अत्यंत निंदनीय है. मैं इस कृत्य की भर्त्सना करता हूं…ये सिर्फ सपा का ही नहीं, बल्कि राहुल गांधी के साथ भी था. महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज का एक समर्थक उनकी मूर्ति राहुल गांधी को देना चाहता था, लेकिन उन्होंने लेने से इनकार कर दिया था.