पुणे: लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज में ‘विकसित भारत एंबेसडर – युवा कनेक्ट’ कार्यक्रम के दौरान युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत भारतीय युवाओं को विकसित भारत के निर्माण से नहीं रोक सकती। उन्होंने इसे जन भागीदारी से बना एक जन आंदोलन बताया और कहा कि युवाओं की भागीदारी से ही देश का भविष्य आकार लेगा।
ठाकुर ने फर्ग्यूसन कॉलेज की समृद्ध विरासत की चर्चा करते हुए कहा कि यह संस्थान देशभक्त, बुद्धिजीवी और नेता तैयार करने के साथ देश के भविष्य को भी गढ़ने वाला रहा है।
उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं, जैसे कि लखपति दीदी योजना, जन धन योजना, और डिजिटल इंडिया की सफलताओं का उल्लेख किया। साथ ही उन्होंने भारत की आत्मनिर्भरता, रक्षा क्षेत्र में प्रगति और भविष्य की ‘डिजाइन इन इंडिया’ जैसी पहलों पर भी बात की।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों के साथ बातचीत के दौरान ठाकुर ने प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर युवाओं में बढ़ती नशीली दवाओं की लत जैसे विषयों पर चर्चा की। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत पौधारोपण भी किया।
कार्यक्रम में उद्यमी डॉ. सुधीर मेहता और डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष प्रमोद रावत भी शामिल थे।