राजा महेंद्र प्रताप जी को भारत रत्न की मांग

46 वीं पुण्यतिथि प्रेम महाविद्यालय इंटर कॉलेज, वृन्दावन में जोर शोर से मनाई गई

मथुरा। राजा महेंद्र प्रताप की 46 वीं पुण्यतिथि प्रेम महाविद्यालय इंटर कॉलेज, वृन्दावन के प्रांगण में आज 29 अप्रैल 2025 को मनाई गई ।
सर्वप्रथम त्यागमूर्ति राजा महेंद्र प्रताप जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया फिर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर प्रेम महाविद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ देव प्रकाश ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह त्यागमूर्ति राजा महेंद्र प्रताप जी को भारत रत्न से सम्मानित करे ।राजा महेंद्र प्रताप ने मात्र 23 वर्ष की उम्र में श्री यमुना महारानी जी के तट पर केशीघाट स्थित अपने राजमहल में भारत के प्रथम तकनीकी शिक्षण संस्थान प्रेम महाविद्यालय की स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के करकमलों से की थी । राजा महेंद्र प्रताप ने सन 1911 में वृन्दावन में गुरुकुल विश्वविद्यालय की स्थापना की थी । राजा महेंद्र प्रताप ने 01 दिसंबर 1915 में काबुल में अस्थाई हिंद सरकार की स्थापना की जिसके वे प्रथम राष्ट्रपति थे और बरकतुल्ला खान प्रधानमंत्री थे ।

राजा महेंद्र प्रताप ने प्रेम धर्म और संसार संघ की स्थापना की थी । त्यागमूर्ति राजा महेंद्र प्रताप जी को सन 1932 में शांति के नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था । राजा महेंद्र प्रताप ने 32 वर्षों तक विदेशों में रहकर भारत की आजादी का बिगुल फूंका था ।
राजा महेंद्र प्रताप सन 1957 में मथुरा से लोकसभा से सांसद निर्वाचित हुए थे । जिसमें गौरतलब तथ्य यह है कि उनके सामने जनसंघ के प्रत्याशी रहे अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने कार्यकर्ताओं को चिट्ठी लिखकर और मथुरा जन सभा कर अपील की थी लोग उनको वोट न करें बल्कि राजा साहब को वोट दें ताकि एक महान देशभक्त संसद में पहुंच सके ।

राजा महेंद्र प्रताप जी के विरुद्ध कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले चौधरी दिगम्बर सिंह जी को जिनको त्यागमूर्ति राजा साहब ने हराया था , उन चौधरी दिगम्बर सिंह जी ने सन 1975 में त्यागमूर्ति राजा साहब के ऊपर लगभग 800 पेजों का अभिनंदन ग्रंथ प्रकाशित कराया जिसका विमोचन विज्ञान भवन दिल्ली में तत्कालीन गृहमंत्री चौधरी श्री चरण सिंह जी के कर कमलों से कराया था ।सन 1979 में केंद्र सरकार ने त्यागमूर्ति राजा महेंद्र प्रताप जी के ऊपर डाक टिकट जारी किया था ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने त्यागमूर्ति राजा महेंद्र प्रताप के नाम से राजा महेंद्र प्रताप सिंह राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना अलीगढ़ में कराई है । राष्ट्रीय स्वयं संघ के सह सरकार्यवाह परम श्रद्धेय डॉ कृष्ण गोपाल जी की अहेतुकी कृपा से और प्रधानाचार्य डॉ देव प्रकाश के अथक परिश्रम एवं निवेदन पर वृन्दावन में यमुना महारानी के तट पर केशीघाट स्थित त्यागमूर्ति राजा महेंद्र प्रताप के राजमहल में संचालित प्रेम महाविद्यालय इंटर कॉलेज के जीर्णोद्धार का कार्य शिक्षा कायाकल्प न्यास के तत्वावधान में रेलीगेयर कंपनी की चेयरपर्सन रही डॉ रश्मि सलूजा के नेतृत्व में करोड़ों रुपयों की CSR धनराशि से कराया जा रहा है ।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ देव प्रकाश , उप प्रधानाचार्य शिव अधार सिंह यादव , अजय कुमार मौर्य , डॉ खुशबू भारती ( सभी प्रवक्ता ) , राम प्रसाद , डॉ सोमकान्त त्रिपाठी , पंकज चौधरी , सुमन रानी , प्रदीप कुमार गौतम , सुनील कुमार यादव , आकांक्षा वर्मा , पूनम सिंह , डॉ शिव शंकर गौतम ( समस्त सहायक अध्यापक ) , सुनील कुमार वर्मा ( प्रधान लिपिक ) , सुरेश चंद्र लवानिया ( सहायक लिपिक ) , मुकेश ( सफाई कर्मचारी ) , संजय कुमार , दलवीर सिंह , बोबी कुमार ( आउट सोर्सिंग कर्मचारी ) आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top