नई दिल्ली। दिल्ली के AIIMS अस्पताल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर मरीजों के लिए स्मार्ट कार्ड लॉन्च किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने AIIMS निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास और SBI एमडी मनजीत सिंह के साथ मिलकर सोमवार को इस कार्ड को जारी किया। स्मार्ट कार्ड के माध्यम से मरीज कैंटीन से लेकर OPD तक और लैब जांच के लिए भुगतान कर सकेंगे।
कैसे काम करेगा स्मार्ट कार्ड
AIIMS में मरीज का रजिस्ट्रेशन करते समय उसका एक खास UHID नंबर बनाया जाता है। मरीज को ये UHID स्मार्ट कार्ड काउंटर पर बताना होगा। ये काउंटर मदर एंड चाइल्ड OPD और एम्स स्टाफ कैंटीन में बनाए गए हैं। मरीज के मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इसके बाद उसे कार्ड दे दिया जाएगा। मरीज को इस कार्ड के बदले कोई पैसा नहीं देना होगा। मरीज कार्ड को AIIMS में मौजूद अलग अलग काउंटर पर रिचार्ज कर सकता है।
कार्ड का कोई सर्विस चार्ज भी नहीं
AIIMS में काम खत्म होने के बाद मरीज चाहे तो बैलेंस पैसे अपने अकाउंट में या कैश वापस ले सकता है। 12 फरवरी से मरीजों के लिए इस सुविधा को लॉन्च कर दिया गया है। कार्ड का कोई सर्विस चार्ज भी नहीं है। इससे पहले 12 दिसंबर 2023 को इस कार्ड को AIIMS स्टाफ के लिए शुरू किया गया था। जल्द ही देश के बाकी AIIMS में भी इस कार्ड को किया जाएगा लॉन्च।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, ‘AIIMS स्मार्ट पेमेंट कार्ड दूर-दराज के इलाकों से मरीजों को अस्पताल में नकदी ले जाने की लंबे समय से लंबित समस्या का समाधान करेगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि मरीज या उनके तीमारदार AIIMS, दिल्ली के सुविधा केंद्रों से आसानी से कार्ड प्राप्त कर सकते हैं और उसके बाद विभिन्न काउंटरों पर भुगतान के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।