दिल्ली सरकार ने किया ऐलान, 5 कोरोना वॉरियर्स के परिवारों को देंगे 1-1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता  

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पांच कोरोना वॉरियर्स के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने इस बात की घोषणा की। ये सभी कोरोना वॉरियर्स अपनी ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और बाद में उनका निधन हो गया था। इनमें डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी और पुलिसकर्मी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “ये कोरोना वॉरियर्स हमारे असली हीरो हैं। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना दिल्लीवासियों की सेवा की। हम उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। यह राशि उनके परिवारों के लिए एक छोटी सी मदद होगी।”

किन-किन को मिलेगी आर्थिक सहायता:

संजय मनचंदा: एसडीएमसी पेशेंट केयर फैसिलिटी में तैनात एक फार्मासिस्ट।
रवि कुमार सिंह: मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में जूनियर असिस्टेंट।
वीरेंद्र कुमार: एक सफाईकर्मी, जो हंगर रिलीफ सेंटर में कार्यरत थे।
भवानी चंद्र: दिल्ली पुलिस में एएसआई, लोकनायक अस्पताल में ड्यूटी पर।
मो. यासीन: एमसीडी में प्राइमरी टीचर, राशन वितरण की ड्यूटी पर।
दिल्ली सरकार इससे पहले भी कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाले 92 कोरोना वॉरियर्स के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है। सरकार का यह कदम दिखाता है कि वह इन कोरोना योद्धाओं और उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top