नई दिल्ली। सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित होने वाले हैं। 10 जुलाई को हुए मतदान के बाद शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं।
चुनाव आयोग ने बताया कि तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ, जबकि उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम मतदान हुआ। मौजूदा विधायकों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था।
हिमाचल की देहरा सीट कांग्रेस ने, जालंधर आप ने, रायगंज टीएमसी ने जीत ली है.
सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर देहरा उपचुनाव (हिमाचल) सीट जीती.
कमलेश ठाकुर- 32125 (अग्रणी)
होशियार सिंह- 22860
9265 वोटों से जीते
आप ने पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट जीती.12 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 5 सीटों पर, टीएमसी 4 सीटों पर, बीजेपी और डीएमके एक-एक सीट पर आगे चल रही है. बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह आगे चल रहे हैं.
रायगंज की तृणमूल प्रत्याशी कृष्ण कल्याणी 50 हज़ार वोटों से जीते.
जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट से उपचुनाव में AAP प्रत्याशी जीते.
वर्तमान विधायकों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण रिक्तियां उत्पन्न होने के कारण उपचुनाव आवश्यक हो गए थे।
विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में काफी भिन्नता रही, जिसमें तमिलनाडु के विक्रवंडी में सबसे अधिक और उत्तराखंड के बद्रीनाथ में सबसे कम मतदान हुआ।