कांग्रेस ने तीसरे फेज के मतदान प्रतिशत को लेकर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- उम्मीद है कि चुनाव आयोग…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बाद कांग्रेस ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि निर्वाचन आयोग बिना किसी देरी के अंतिम मतदान प्रतिशत सार्वजनिक करेगा. कांग्रेस ने दावा किया कि आधी से अधिक सीट पर चुनाव खत्म होने के साथ ही भाजपा में घबराहट दिख रही है और प्रधानमंत्री की भाषा और अधिक निराशाजनक होती जा रही है.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘उम्मीद है कि निर्वाचन आयोग पहले चरण और दूसरे चरण के विपरीत (जिसमें क्रमश: 11 दिन और चार दिन लगे) बिना किसी देरी के तीसरे चरण के अंतिम मतदान आंकड़े प्रदर्शित करेगा.’

उन्होंने विपक्षी गठबंधन की टैगलाइन ‘बदलेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ का उपयोग करते हुए दावा किया, ‘इंडिया गठबंधन के लिए जारी खामोश लहर राजग को उखाड़ फेंकने के लिए पूरी तरह तैयार है. चार जून आ रहा है.’

रमेश ने कहा कि अब तक तीन चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है और 283 सीट के लिए मतदान हो चुका है, यह बहुत स्पष्ट है कि भाजपा के लिए यह दक्षिण में साफ, उत्तर में हाफ है. उन्होंने दावा किया, ‘परिणामस्वरूप, प्रधानमंत्री में घबराहट के लक्षण बढ़ रहे हैं. उनकी भाषा और अधिक निराशाजनक होती जा रही है. वह झूठ फैला रहे हैं.’

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि प्रधानमंत्री और भाजपा इस बार किसी भी तरह के सकारात्मक प्रचार से दूर हैं. रमेश ने कहा, ‘मोदी की गारंटी, जिसे बेचने के लिए प्रधानमंत्री ने बेधड़क सार्वजनिक धन का उपयोग किया, को चुपचाप दफन कर दिया गया है. 400 पार का नारा गायब है.’

कांग्रेस ने ये आरोप भी लगाया कि बीजेपी की वास्तविक मंशा संविधान को बदलना और आरक्षण खत्म करना है, यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी के नेता लोकसभा चुनाव में जनता से उन्हें ‘400 से अधिक’ सीट जिताने के लिए कह रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी को लेकर भी उन पर निशाना साधा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो उच्चतम न्यायालय के राम मंदिर से संबंधित फैसले को पलट दिया जाएगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top