नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है. इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम का नाम शामिल है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच, कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव (Andhra Pradesh Assembly Election) के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पार्टी ने करीब 114 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. नीचे दिए गए ट्वीट में आप देख सकते हैं कि कांग्रेस ने किस उम्मीदवार को कहां से टिकट दिया है?
कांग्रेस ने कल बुलाई थी अहम बैठक
इससे पहले सोमवार को आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वाई.एस. शर्मिला ने कहा था कि राज्य में आगामी चुनावों के लिए लोकसभा की पांच और विधानसभा की 114 सीट पर उम्मीदवार तय कर लिए गये हैं. उन्होंने कहा था उम्मीदवारों के नाम बैठक में ही तय किए गए. शर्मिला ने एक विज्ञप्ति में कहा, अन्य उम्मीदवारों के नाम जल्द ही तय किए जाएंगे. उम्मीदवारों की पहली सूची मंगलवार को जारी की जा सकती है और कांग्रेस ने अपना वादा निभाते हुए आज 114 उम्मीदवारों की सूची जारी की.
Congress releases a list of 114 candidates for the upcoming assembly elections in Andhra Pradesh. pic.twitter.com/e6bsAnnNWh
— ANI (@ANI) April 2, 2024