कर्नाटक में कांग्रेस पार्षद की बेटी नेहा हिरेमथ की हत्या, मुस्लिम संगठनों ने किया हड़ताल का ऐलान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच कर्नाटक के हुबली में कांग्रेस पार्षद की बेटी नेहा हिरेमथ की मुस्लिम प्रेमी द्वारा हत्या के बाद सियासी बवाल के मचा हुआ है. बीजेपी और अन्य हिंदूवादी संगठन इसे लैब जिहाद की घटना बता रहे हैं. वहीं, अब मुस्लिम संगठनों ने हत्या के विरोध में 22 अप्रैल को हड़ताल का आह्वान किया है. धारवाड़ स्थित अंजुमन-ए-इस्लाम के अध्यक्ष इस्माइल तमतगार ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के सभी व्यवसायी दिवंगत आत्मा के प्रति संवेदना व्यक्त करने और इस क्रूर घटना का विरोध करने के लिए कल सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक बंद रखेंगे.

इस्माइल तमतगार ने कहा, ‘‘कल हम बंद रखेंगे. मृत्यु पर शोक व्यक्त करने और परिवार के साथ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए चिकन की दुकानें, गैरेज वर्कशॉप, फल विक्रेता, बैंक, संस्थान बंद रहेंगे. हम अपनी दुकानों पर ‘जस्टिस फॉर नेहा’ का स्टिकर लगाएंगे.’’ उन्होंने बताया कि एक रैली भी निकाली जायेगी. उन्होंने कहा, ‘‘विरोध का मकसद यह संदेश देना है कि किसी भी बच्ची के साथ ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. हम इस घटना की निंदा करते हैं.’’

एक चौंकाने वाली घटना में, हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमथ (23) की बृहस्पतिवार को बीवीबी कॉलेज परिसर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी फैयाज खोंडुनाइक मौके से फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नेहा ‘मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन’ (एमसीए) के प्रथम वर्ष की छात्रा थी और फैयाज पहले उसका सहपाठी रह चुका था.

इस घटना को लेकर हुबली, धारवाड़ और कई अन्य स्थानों पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना को लेकर कांग्रेस सरकार पर असामाजिक तत्वों के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया है, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने इसे व्यक्तिगत शत्रुता का मामला करार दिया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top