नई दिल्ली। राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन भर दिया है. इस दौरान राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और मां सोनिया गांधी उनके साथ मौजूद रहे. यूपी की दो हाईप्रोफाइल सीट जिनके ऊपर कांग्रेस ने अब तक सस्पेंस बनाया हुआ था, अब ये सस्पेंस खत्म हो चुका है. आपको बता दें कि ये बात साफ होने के बाद से ही बीजेपी ने राहुल पर वार करना शुरू कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के फैसले पर राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि वायनाड से अपनी हार सुनिश्चित देख उन्होंने तीसरा ठिकाना ढूंढा है.मोदी ने कहा, ‘डरो मत! भागो मत!’ उन्होंने पहले ही बता दिया था कि ‘शहजादे’ वायनाड में हारने वाले हैं और हार के डर से जैसे ही मतदान समाप्त होगा वह तीसरी सीट खोजने लग जाएंगे. प्रधानमंत्री ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके बारे में उन्होंने तीन महीने पहले ही दावा किया था कि कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता इस बार चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं करेंगी. उन्होंने कहा, ‘वो डर के मारे भाग जाएंगी. भाग करके राजस्थान गईं और राज्यसभा में आईं.’