नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर स्थित प्रधानमंत्री आवास पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बिहार में एनडीए की नई सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश की यह प्रधानमंत्री से पहली मुलाकात है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस मुलाकात की तस्वीरें ‘एक्स’ पर शेयर की हैं। तस्वीर में दोनों नेता गर्मजोशी से हाथ मिला रहे है। इस दौरान सीएम नीतीश ने पीएम मोदी को गुलदस्ता भी भेंट किया।
Chief Minister of Bihar, Shri @NitishKumar, met Prime Minister @narendramodi. pic.twitter.com/90j2edfVXE
— PMO India (@PMOIndia) February 7, 2024
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में एनडीए में सीटों का बंटवारा होना है। पिछले लोकसभा चुनाव में जेडीयू और बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं, पिछले चुनाव में जेडीयू और बीजेपी ने 17-17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। बीजेपी को 17 और जेडीयू को 16 सीटों पर जीत मिली थी।