नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। केजरीवाल ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्तारी को अवैध ठहराते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन हाई कोर्ट से केजरीवाल को राहत नहीं मिल पाई। वहीं अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और ईडी की गिरफ्तारी को बिल्कुल गलत बताया है।
अब देखना बड़ा रोमांचक होगा कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल को कोई राहत मिल सकती है या नहीं। सुप्रीम कोर्ट में जज जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी।
सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी और उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनकी रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा।
दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा, .देश के अंदर चुनाव आयोग को आपने (भाजपा) अपने नियंत्रण में लेने का निर्णय का ले लिया है। संसद और विधानसभा के बाद चुनाव आयोग वो संस्थान है जो इस देश में निष्पक्ष चुनाव की गारंटी करता है। आपको चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में चीफ जस्टिस के रहने से किस बात का डर है? अगर चुनाव आयोग के आयुक्त की नियुक्ति कमिटी में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया होते तो किसको खतरा था?