सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने नवीन पटनायक पर लगाया आरोप, कहा- पांडियन के इशारे पर करते हैं

नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का जिक्र करते हुए बीजेडी नेता वीके पांडियन पर निशाना साधा. सरमा ने गुरुवार को कहा कि बीजू जनता दल के नेता वीके पांडियन ने नवीन पटनायक को अपने कब्जे में कर लिया है और वे (सीएम) उनके इशारे पर काम करते हैं, जो कि गणतंत्र के लिए खतरा है.

पांडियन और पटनायक पर आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता ने आगे कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री के तौर पर अकेले यात्रा करता हूं, लोगों से स्वतंत्र रूप से मिलता हूं और मीडिया के लिए सुलभ हूं. लेकिल पटनायक को कभी भी पांडियन से दूर नहीं देखा जाता है. मैं भी एक राज्य का मुख्यमंत्री हूं, अकेले आया हूं, स्वतंत्र रूप से बोल सकता हूं, लोगों से मिल सकता हूं लेकिन पटनायक के पीछे पांडियन परछाई की तरह लगे रहते हैं. यह पता लगाना होगा कि क्या नवीन बाबू खुद पांडियन के साथ हैं या पांडियन कोई गेम खेल रहे हैं.’

नवीन बहुत कम बोलते हैं
मीडिया से बातचीत को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के जज को नवीन बाबू से 10 मिनट तक बातचीत करने देने की जरूरत है, इससे सब साफ हो सकेगा कि वो ठीक हैं या नहीं. उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में नवीन किसी से भी अकेले में नहीं मिले हैं. वो तो कुछ ही शब्द बोलते हैं और ‘ठीक है’ कहकर बात खत्म कर देते हैं.

दोनों राज्यों की संस्कृति एक समान
बता दें कि, हिमंत सरमा गुरुवार को नेल्सन मंडेला चौक निकटस्थ असमी साहित्य साधक बेजबरुआ के साधना गृह का दर्शन करने आए थे. दर्शन के बाद उन्होंने असम की आराध्य देवी कामाख्या और संबलपुर की आराध्य देवी का नाम लेते हुए असम और ओडिशा के लोगों के बीत संपर्क स्थापित करने की अपील की और कहा कि दोनों राज्यों की संस्कृति लगभग एक समान है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top