चीन में एक शक्तिशाली रॉकेट रविवार को उस दौरान ‘गलती’ से लॉन्च हो गया, जब उसका जमीनी परीक्षण किया जा रहा था। यह रॉकेट लॉन्च पैड से अलग होकर आसमान की ओर उड़ा और कुछ देर बाद पास के ही पहाड़ी शहर में गिर गया। रॉकेट के लिए जिम्मेदार एक निजी कंपनी स्पेस पायनियर ने एक बयान में यह जानकारी दी।
स्पेस पायनियर को बीजिंग तियानबिंग टेक्नोलॉजी के नाम से भी जाना जाता है। कंपनी ने एक बयान में कहा, तियालोंग-3 रॉकेट हेनान प्रांत के गोंगयी में एक केंद्र में परीक्षण के दौरान गलती से लॉन्च हुआ। संयोग से यह गोंगयी शहर के पहाड़ी इलाके में गिरा। घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। रॉकेट परीक्षण से पहले ही क्षेत्र की आबादी को खाली कर दिया गया था।
स्पेस पायनियर कई निजी अंतरिक्ष क्षेत्र की कंपनियों में से एक है, जो दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले रॉकेट विकसित कर रही है। इससे चीन को स्पेसएक्स के स्टारलिंक के बराबर अपने उपग्रह मंडल को स्थापित करने में मदद मिलेगी।
हांगकांग से प्रकाशित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने रविवार को बताया कि गोंगयी शहर के फ्लैट में रहने वाले लोगों ने घटना की तस्वीर ऑनलाइन मंचों पर साझा की जिसमें रॉकेट को आसमान में उठते, घने धुएं के निशान छोड़ते हुए और वापस जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है। रॉकेट में केरोसिन और तरल ऑक्सीजन का ईंधन था और हादसे के वक्त उसके बड़ा धमाका हुआ।